गिरिडीह। ताराटांड और अहिल्यापुर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को पकड़ा है। ताराटांड़ पुलिस ने उड़ीसा में माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे राहुल कुमार को साइबर अपराध के मामले में केनारीनाथ मंदिर के पास पकड़ा है।
इसी प्रकार अहिल्यापुर पुलिस ने चिकनियाबाद से चिंग वर्मा, मिथिलेस कुमार मंडल एवं लालजीत कुमार मंडल को साइबर अपराध में शामिल रहने के आरोप में दबोचा है।
अपराधियों के पास से एप्पल कंपनी का आईफोन समेत सात मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा इनके पास से कई फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।