आगरा। जनपद के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ कृपालपुरा में असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मन्दिर की मूर्तियां तोड़कर कूड़े के ढेर में फेंक दी। सुबह मन्दिर की मूर्तियों को कूड़े के ढेर में देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी इसी मन्दिर में मूर्तियों पर खून के छींटे मिले थे। जिस पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। गांव में तनाव का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना फतेहाबाद के ग्राम गढ़ कृपालपुरा में रेलवे पुल के पास पुराना पत्थवारी माता का मन्दिर है, जिसकी मूर्ति असामाजिक तत्वों ने तोड़कर मन्दिर के पास ही कूड़े के ढेर में फेंक कर फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
सूचना पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता व पुलिस मौके पर आ गई। जहां ग्रामीणों के साथ पुलिस की जमकर कहा सुनी हुई।पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कियाव धरने पर बैठ गये। तीन घण्टे तक लोगों ने हंगामा किया जो कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसी मन्दिर में दो दिन पूर्व मूर्तियों पर खून के छींटे मिले थे जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
एसओ जयकरन सिंह ने लोगों को समझा कर शांत किया साथ ही नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। एसओ जयकरन सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ी हैं जिनकी तलाश की जा रही है, मन्दिर में नई मूर्तियां स्थापित कराई जाएंगी।