Sunday , January 5 2025

काटजू बोले पाक से बड़ा खतरा बिहार

 

katनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने शहीद जवानों की शहादत का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को संबोधित करते हुए लिखा है कि कश्मीर को लेना है तो बिहार को भी साथ लेना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने बिहार को पाकिस्तान से भी ज्यादा बड़ा खतरा बताया है। हालांकि बाद में इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये तो मजाक था।
काटजू ने लिखा है, ‘अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा समिट में मुशर्रफ के सामने एक ऐसी ही डील रखी थी। लेकिन उसने अपनी मूर्खता में अस्वीकार कर दिया था। अब यह ऑफर पाकिस्तानियों को फिर से मिल रहा है। मत चूक ऐ चौहान।’

इसके बाद भी काटजू अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बिहार पर टिप्पणी करते हुए लिखते हैं, ‘एक बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मेरे इंग्लिश टीचर फिराक़ गोरखपुरी ने मुझसे कहा था कि हिंदुस्तान को खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि बिहार से है… मुझे अभी तक समझ नहीं आया है कि उनका क्या मतलब था।’ लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद काटजू ने अपने फेसबुक पेज पर यह भी लिख दिया है कि लोग कोर्ट में एक पीआईएल फाइल करें कि अब बिहार के बारे में चुटकुले नहीं बनाए जा सकते।

Markandey Katju

10 hours ago

Jai Ho Bihar

I was only joking about Bihar, but here are some fb messages and comments on my fb page, probably all from Biharis, which I received ( there are hundreds more ). Most people in India lack a sense of humour

I think a ‘ Gaali Competition ‘ should be started between Biharis and people of other states. I will give a gold medal to the winner. Perhaps U.P.ites will give a stiff contest to Biharis for the choicest gaalis :

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com