लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंग रेप मामले में सीबीआई को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी, लेकिन आजम खां न तो कोर्ट में आए और न ही अपना वकील नहीं भेजा। जिसके बाद कोर्ट का रुख बेहद गंभीर हो गया।
आजम खां को बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले में आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस वजह से कोर्ट ने सीबीआई से आजम खां को नोटिस भेजने को कहा है।पिछली सुनवाई में आजम खां की बेतुकी बयानबाजी पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कोर्ट ने जानना चाहा था कि संवैधानिक पद पर बैठक किसी व्यक्ति को ऐसे बयान देने के रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि आजम खां ने बेहद घृणित बुलंदनशहर रेप मामले को राजनैतिक साजिश करार दिया था। बुलंदशहर के एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास 29 जुलाई की रात को कथित तौर पर मां-बेटी के साथ बलात्कार की घटना हुई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal