पहले वह सीधे कामतानाथ मंदिर जाकर माथा टेकने पहुंचे। माथे पर त्रिपुट लगाकर उन्होंने पूजन किया। इसके अलावा वह हेलीकाप्टर से उतरते व उड़ते समय हवा में ही कामदगिरी पर्वत के दर्शन करेंगे।
चित्रकूट के रजौला के पास कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा स्थल के पीछे ही हेलीपैड बनाया गया है। हालांकि यहां दो हेलीपैड बने हैं। लेकिन एसपीजी और कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार बीच में बने मुख्य हेलीपैड की दिशा ऐसी रखी गई है कि राहुल गांधी को हवा में ही आते जाते भगवान कामदगिरी पर्वत के दर्शन हो सकें।