यूपी के मऊ जिले में गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसा हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेउड़ी कला गांव के सामने मुहवां मोड़ पर हुआ। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 15 छात्र घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीन बच्चो की हालत गंभीर बताया। उन्हें मऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम और एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों का हाल लिया। डीडी पब्लिक स्कूल के वैन के साथ हुए हादसे की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणो ने बच्चों के वैन से बाहर निकाला। हादसे की खबर के अस्पताल के बाहर परिजनो की भड़ लग गई। हर तरफ लोग रोते बिलखते देखे गए। इधर, दुर्घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणो ने जाम लगा रखा है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।