सफदरजंग थाना इलाके में ऑटो में सो रहे बुजुर्ग गार्ड को गाड़ी मालिक समझकर रंजिशन मणिपुरी युवक ने गर्दन रेत दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित लगभग आधी गर्दन कटने के बाद भी 600 मीटर चलकर घर पहुंचा और फिर जो हुआ वो बहुत ही भयावह था…

परिजनों को आपबीती बताई। फिर उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बुधवार शाम आरोपी बेनजी (25) को दबोच लिया। आरोपी सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दक्षिण जिला डीसीपी विजय कुमार के अनुसार मूलरूप से नेपाल निवासी रामबहादुर (65) परिवार के साथ हुमांयूपुर, सफदरजंग एंक्लेव में रहते थे। परिवार में दो बेटा व पत्नी है। वह करीब 40 वर्ष पहले नेपाल से दिल्ली आ गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। 

रामबहादुर पास ही बी-6 ब्लॉक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रात को वह वहां खड़े ऑटो में सो गए थे।मंगलवार देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति ने रामबहादुर की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे गर्दन करीब चार से पांच इंच लंबी और एक सेंटीमीटर गहरी कट गई थी। बुजुर्ग गहरे जख्म के बावजूद चलकर अपने घर पहुंच गए और आपबीती बताकर बेहोश हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और रामबहादुर को लेकर एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित ने बेहोशी से पहले कोई लूटपाट नहीं होने की बात परिजनों को बताई थी। सफदरजंग एंक्लेव थानाध्यक्ष शिवराज विष्ट व इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो आरोपी का चेहरा कैद हो गया था। इसके बाद बुधवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेनजी मणिपुर का रहने वाला है और हुमांयूपुर में दो साथियों के साथ रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है।
बेनजी ने गफलत में बुजुर्ग को मार डाला
दक्षिण जिला डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि, आरोपी ने खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले उसका ऑटो वाले से झगड़ा हो गया था। वह ऑटो वाले से बदला लेना चाहता था। रात को उसे लगा कि ऑटो में चालक ही सो रहा है। इसके बाद उसने घर से धारदार चाकू लेकर आया और बुजुर्ग की गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी कमरे में जाकर सो गया था।
दक्षिण जिला डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि, आरोपी ने खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले उसका ऑटो वाले से झगड़ा हो गया था। वह ऑटो वाले से बदला लेना चाहता था। रात को उसे लगा कि ऑटो में चालक ही सो रहा है। इसके बाद उसने घर से धारदार चाकू लेकर आया और बुजुर्ग की गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी कमरे में जाकर सो गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal