Thursday , January 2 2025

कानपुर रेल दुर्घटना में आईएसआई का हाथ नहीं : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे सभी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन वास्तव में वादा खिलाफी और टीवी पर ज्यादा आना भी भ्रष्टाचार है। इसके अलावा श्री यादव ने एक बड़ा खुलासा भी किया कि बीते दिनों कानपुर में हुई रेल दुर्घटनायें आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी) की वजह से नहीं बल्कि रेलवे के इंजीनियरों की गलती के कारण हुई थीं।

सूबे में हो रहे विधानसभा चुनाव के अन्तिम सातवें चरण के चुनाव प्रचार से शुक्रवार देर शाम लखनऊ लौटे श्री यादव ने यहां सपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री भ्रमित होकर बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के जो मंत्री वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं वे गंगा मईया और बाबा विश्वनाथ की कमस खाकर बतायें कि उनके मंत्रलयों ने वाराणसी और उप्र के लिए क्या काम किया। श्मसान और कब्रिस्तान की बात करते हैं जबकि हम लैपटॉप और स्मार्ट फोन की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने कितनों को लैपटॉप दिया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा के नेता और मंत्री वाराणसी में कालेधन से ही कचौड़ी और पकौड़ी खा रहे हैं। कोई भी नेता वहां प्लास्टिक मनी या मोबाइल फोन से खानपान का भुगतान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि वे नोटबंदी को सही मानते हैं तो कार्ड या फोन से भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्य सपा सरकार पर आरोप तो लगा रहे हैं लेकिन यह नहीं बता रहे कि उन्होंने क्या काम किया है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा को अपनी हार का अहसास हो गया है और यह भी उन्हें लगने लगा है कि सूबे में सपा–कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इसीलिए वे भ्रम फैलाने में जुट गए हैं। यूपी की सपा सरकार में भ्रष्टाचार के प्रधानमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि क्या ‘रेट’ चल रहा है, यह उनकी जानकारी में तो नहीं है लेकिन यदि भाजपा या प्रधानमंत्री की जानकारी में हो तो बतायें।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी 32 हजार और इससे पूर्व 40 हजार की भर्ती हुई है कोई एक बता दे कि उन्होंने कोई रेट दिया है। उन्होंने कहा कि पेन्शन सीधे बैंक खाते में जा रही है, ऐसे में वहां कौन सा रेट चलेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि केन्द्र में कोई रेट चल रहा हो। प्रधानमंत्री के नजराना, शुक्रराना वाले बयान पर श्री यादव ने कहा कि उन्हें अब यूपी की जनता से घबराना चाहिए क्योंकि वह उनके खिलाफ वोट डाल रही है।

गायत्री प्रजापति के मामले पर श्री यादव ने कहा कि उनके मामले में कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने गायत्री के सीएम हाउस में होने के मुद्दे पर कहा कि कोई भी चलकर मेरे आवास में देख सकते हैं कि गायत्री कहां छिपा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com