नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर रिश्वत लेने के आरोपं को आधारहीन बताते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने पापों को उनपर थोप रही है।
भाजपा ने कहा, संबंधित पनबिजली परियोजना को वर्ष 2005 में स्वीकृति देते समय केंद्र और अरुणाचल प्रदेश, दोनों में उसी की सरकारें थीं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो ठेकेदार आरोपों का केंद्र बिंदु है, वह भी रिजिजू का चचेरा भाई नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके मित्रों ने मिलकर यह साजिश रची है क्योंकि उन्हें मोदी सरकार के विरुद्ध भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं मिल पाया है।
रिजिजू का ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि उसका तात्पर्य परियोजना के उप- ठेकेदारों के बकाया का भुगतान कराने में मदद करना था।
उल्लेखनीय कि कांग्रेस ने रिजिजू पर अरुणाचल पनबिजली परियोजना में 450 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है।