नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद कारगिल शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने ट्वीट कर एबीवीपी पर निशाना साधा था।
इसके बाद से ही वह अपने समर्थक और विरोधियों के खेमों में बंट गई हैं। कुछ लोग उनकी राय का समर्थन कर रहे हैं तो वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटर समेत तमाम लोग उनकी राय के खिलाफ हैं।
अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है, ‘इस लड़की के दिमाग को कौन प्रदूषित कर रहा है। एक मजबूत सेना जंग से बचाती है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा अटैक हुए।’
रिजिजू के अलावा अन्य बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने भी गुरमेहर पर तीखा अटैक करते हुए उनकी तुलना आतंकी दाऊद इब्राहिम से कर दी है। इस बीच किरेन रिजिजू के बयान पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि उन्हें संसद में नहीं होना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों से शहीदों के परिवारों को अपमानित होना पड़ रहा है।
रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोपी उमर खालिद को बुलाए जाने पर छात्र संगठन एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था। आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उस दौरान मारपीट भी की थी। इसके विरोध में गुरमेहर कौर ने ट्वीट कर कहा था कि वह इस कदम की निंदा करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि जंग ने मारा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal