हरदोई ।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ चार लोगों ने कथित रुपए से सामूूहिक बलात्कार किया है।
पुलिस ने आज कहा कि किशोरी कल रात शौच के लिए बाहर निकली थी, उसी दौरान गांव के ही चार युवकों ने तमंचे की जोर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार सुबह युवकों के चंगुल से भागकर किशोरी अपने घर पहुंची और परिवार वालों को आपबीती बतायी। उसके बाद घर वालों ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी।पुलिस ने किशोरी को डाक्टरी के लिए भेजा है। मामले की छानबीन की जा रही है।