कैसे एक रोटी कैसे बदल सकती है नसीब? रोटी, कपड़ा और मकान यह इंसान की 3 सबसे पहली जरुरत है. रोटी से पेट भरने के साथ-साथ आपकी किस्मत भी बदल जाएगी. लेकिन उससे पहले जानते हैं कैसे आपका आने वाला कल होगा सुन्दर.
आने वाला कल कैसे होगा सुंदर-
* पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें.
* नहाते समय भगवान नारायण का ध्यान करें.
* मन ही मन श्री हरी शरणम ममः मंत्र बोलते रहें.
* पूजाघर में भगवान नारायण के चित्र का पंचोपचार पूजन करें.
* हल्दी मिले गाय के घी का दीप जलाएं, चंदन से धूप करें, पीले फूल चढ़ाएं, केसर से तिलक करें व केले चढ़ाएं.
* “ॐ नमो नारायण” मंत्र का जाप करें.
* नारायण पर चढ़ा पीला फूल जेब में रख लें.
* केले पीली आभा लिए गाय को खिलाएं.
तो चलिये जानते हैं एक रोटी कैसे बदल सकती है नसीब.
शास्त्र कहते हैं पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाती है, पितृ के लिए कौवे को और बरकत के लिए भिखारी को रोटी खिलाने का शास्त्रीय मत है.
* गाय को रोटी को खिलाने से पितृदोष दूर होता है.
* कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होता है.
* कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होता है.
* किसी गरीब या भूखे को रोटी खिलाने से बिगड़े काम बनने लगते है.
* रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
* शाम के समय गुड की रोटी किसी काले या भूरे कुत्ते को खिलाने से राहु के अंशुभ प्रभाव खतम होते हैं.
* अतिथि देवो भव यदि इसलिए अपने घर आए हुए याचक या भिखारी को खाली हाथ न जाने दें यथासंभव उसे रोटी जरूर खिलाएं.
* रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें. इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.
* रोटी व चीनी को मिलाकर चूर लें और उसे चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें. इससे बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.
* तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो रोटी पर दहि रखकर चितकबरी गाय को खिलाएँ.
* ग्रहकलेश से मुक्ति के लिए आटे में तिल मिलकर उसे गूंध लें और रोटी पकाकर उसे सफ़ेद गाय को खिलाएं.
* करियर में रुकावट है समाप्त करने के लिए दिन में पकी तीसरी रोटी लें व मध्यमा व तर्जनी उंगली को सरसों का तेल में डुबोकर रोटी पर दोनों अंगुलियों से एक साथ लाइन खींचें. अब इस रोटी को दो रंग के कुत्ते को डाल दें.
मेष: हनुमान जी पर गुड की रोटी चढ़कर लाल गाय को खिलाएं.
वृष: रोटी पर दही रखकर सफ़ेद गाय को खिलाएं.
मिथुन: रोटी पर घी लगाकर काली गाय को खिलाएं.
कर्क: किसी बच्चे को दूध और रोटी खिलाएं.
सिंह: रोटी पर शहद लगाकर किसी भिखारी को खिलाएं.
कन्या: रोटी पर घी-शक्कर डालकर किसी कन्या को खिलाएं.
तुला: किसी सुहागन को रोटी दान करें.
वृश्चिक: रोटी पर गुड रखकर किसी बटुक को खिलाएं.
धनु हल्दी मिली रोटी पीपली आभा लिए गाय को खिलाएं.
मकर: सरसों का तेल चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को डालें.
कुंभ: तिल का तेल चुपड़ी रोटी कौए को डालें.
मीन: रोटी पर चना दाल रखकर गाय को खिलाएं.
मनी मंत्र
किसी सिक्कों को दूध से धोकर उसपर केसर लगा लें और उसे पीपल के पत्ते पर रखकर भगवान नारायण को अर्पित करें यथासंभव श्री लक्ष्मीपत्ये नमः मंत्र का जाप करें और भगवान से प्रार्थना करें इसके बाद इस सिक्के को अपने गल्ले पर्स य तिजोरी में रखें.
महाभाग्य का उपाय-
रोटी पर मध्यमा उंगली की मदद से सरसों के तेल से अपना नाम लिखें. इसके बाद इस रोटी को सिर से स्पर्श करते हुए अपनी सारी समस्या कह दें. रोटी के चार टुकड़े करें पहला टुकड़ा गाय, दूरा पीपल के नीचे रखें, तीसरा कौए और चौथा कुत्ते को दाल दें. निश्चित नसीब करवट लेगा