Friday , January 3 2025

किस बाबा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को दी पटखनी

योग गुरु बाबा रामदेव ने पहलवानी के दांव दिखाते हुए ओलंपिक पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को पटखनी दे दी.पतंजलि के एक प्रमोशनल मुकाबले में बाबा रामदेव ने पदक विजेता पहलवान स्टेडनिक को 12-0 से हरा दिया. यह मुकाबला प्रो-रेसलिंग लीग में मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान खेला गया था.


किस बाबा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को पटखनी

बाबा रामदेव को योग करते हुए तो पूरी दुनिया ने देखा है साथ ही वो अलग-अलग जगह अपनी फिटनेस का प्रदर्शन भी करते रहते हैं . लेकिन इस बार कुश्ती के मुकाबले में उन्होंने जो किया वो मुकाबला देखने आए दर्शकों के लिए हैरान करने वाला था.

इन बातों से समझें, आखिर किसकी तरह हैं नरेंद्र मोदी

दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया . मुकाबले में लड़ने आए बाबा रामदेव ने पहले योग के कुछ आसन करके दिखाए. उसके बाद बाबा ने अपनी धोती समेटकर जब दांव खेले तो यूक्रेन के पहलवान के पसीने छूट गए. बाबा ने मुकाबले में शुरू से बढ़त बनाए रखी और अंत तक बिना अंक गंवाए मुकाबले में जीत दर्ज की.

बाबा रामदेव की पहलवानी के गुर कोई पहली बार देखने को नहीं मिले हैं. इससे पहली भी वो अपने हरिद्वार के आश्रम की 20वीं वर्षगांठ के दौरान ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार से दो-दो हाथ कर चुके हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com