रांची। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत सभी छह पुलिस रेंज के तीस कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की गई है। सूची में शामिल अपराधी विभिन्न मामलों में अपेक्षित हैं और अपने प्रभाव वाले इलाकों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन अपराधियों को सबक सिखाने और सलाखों के पीछे डालने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के डीआइजी और सीआइडी के साथ मिलकर संबंधित जिलों के एसपी को टास्क सौंपा है। अपेक्षित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाने को भी कहा गया है।
इस रणनीति के न सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी है बल्कि उनके घर की कुर्की के साथ उनकी अचल संपत्ति भी जब्त की जाएगी। फरार अपराधियों में सबसे ज्यादा रांची रेंज के 11, जबकि हजारीबाग रेंज में आठ और बोकरो रेंज में छह अपराधी शामिल हैं।
मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों के शातिर 121 अपराधियों की सूची को अंतिम रुप दे दिया है जिनमें से 61 अपराधी जेल में है, जबकि 30 जमानत पर हैं। वहीं जेल से अपना नेटवर्क चला रहे अपराधियों की भी नकेल कसी जाएगी।