जयपुर। अठारह साल पहले काले हिरण शिकार के दो मामलों में अभिनेता सलमान खान को हाईकोर्ट से सोमवार को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर में जस्टिस निर्मलजीत कौर ने निचली अदालत के फैसले को खारिज करते हुए सलमान खान को बरी कर दिया है।
इससे पहले सलमान खान को पिछले साल मुंबई में हिट एंड रन केस मामले में भी कोर्ट ने बरी किया था। वर्ष 1998 में फिल्म `हम साथ-साथ हैं` की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। ऐसे में अटकले थी कि यदि कोर्ट निचली अदालत के फैसले को कायम रखता है तो सलमान को जेल जाना पड़ सकता था, लेकिन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कोर्ट ने सलमान को बड़ी राहत देते हुए इस मामले से उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया।
सलमान की ओर से उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री अपने वकील के साथ जोधपुर हाई कोर्ट पहुंची थी। गौरतलब है कि अभिनेता ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की थी। हाई कोर्ट में मई महीने में ही सुनवाई खत्म हो चुकी थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था ।