Friday , January 3 2025

बमों को ले जाते समय ब्लास्ट, तीन घायल

download (9)कोलकाता। हुगली जिले के श्रीरामपुर इलाके में बमों को ले जाते वक्त फट जाने से तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों के नाम का पता नहीं चला है। बम रविवार की देर रात श्रीरामपुर थाने के मानिकतल्ला इलाके में फटा। तीनों घायल श्रीरामपुर के ही रहनेवाले बताए जाते हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मानिकतल्ला होकर गुजर रहा था। उन लोगों के पास बमों से भरा एक बैग था। उसी समय विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में से दो को श्रीरामपुर अस्पताल में तथा एक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि विनाशकारी काम के लिए बमों को ले जाया जा रहा था। वैसे बमों को उनलोगों ने कहां से लिया था तथा किस मकसद से लेकर जा रहा था, इसका पता तीनों के स्वस्थ होने के बाद ही चलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com