Friday , January 3 2025
कुछ ही देर में शुरू होगा इंडिया और बांग्लादेश का मैच,भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव

कुछ ही देर में शुरू होगा इंडिया और बांग्लादेश का मैच,भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव

एशिया कप में अब से कुछ ही देर बाद भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। सुपर-4 दौर के मुकाबले में टीम इंडिया की नज़र बांग्लादेशी चीतों के जोश को ठंडा करने पर होगीकुछ ही देर में शुरू होगा इंडिया और बांग्लादेश का मैच,भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव

भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी में थी, लेकिन बाद में उसे अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद बांग्लादेश को कमज़ोर आंकना भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव

पाकिस्तान के मैच को दौरान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और इसी कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पांड्या की जगह को भरना होगा। टीम प्रबंधन हार्दिक के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़े दीपक चहर को अंतिम-11 में मौका दे सकता है। टीम में और कोई बदलाव की संभावनाएं नहीं है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने पाकिस्तान के मैच में टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी। वहीं अंबाती रायडू ने तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। दिनेश कार्तिक भी 31 रनों का योगदान देने में सफल रहे थे। इन चारों के बाद केदार जाधव और महेंद्र सिंह धौनी जैसे बल्लेबाज हैं।

भारत के लिए बांग्लादेशी गेंदबाजों खासकर स्पिन का सामना करना आसान नहीं होगा। मेहेदी हसन और शाकिब अल हसन के रूप में उसके पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो भारतीय खेमे को परेशानी में डाल सकते हैं। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज और कप्तान मशरफे मुर्तजा तथा मुस्ताफिजुर रहमान शुरुआती ओवरों में भारत के लिए मुश्किले खड़ी कर सकते हैं।

वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी तमीम इकबाल पहले मैच में ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका न होना भारत के लिए बड़ी राहत है। उनके न रहने से बल्लेबाजी का भार विकेटकीपर मुश्फीकुर रहीम, लिटन दास और शाकिब पर होगा। मध्यक्रम में महामुदुल्लाह और कप्तान मशरेफ मुर्तजा पर जिम्मेदारी होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर),दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन कुमार दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मोमिनुल हक, अरिफुल हक, मुहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, नजमुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, अबु हिदर रोनी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com