जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल रात भर चली मुठभेड़ के बाद आज सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया गया. हालांकि, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है.
कुपवाड़ा जिले के हंदवारा के जंगली इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कल देर रात इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है
एक और आतंकी वारदात को बांदीपुरा ज़िले के हाजिन शाहगुंड गांव में अंजाम दिया गया. इस आतंकी वारदात के दौरान कल दो आतंकी एक घर में घुस गए और घर में मौजूद महिला का गला रेत दिया. बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में महिला ने अपना दम तोड़ दिया.