नई दिल्ली। पाकिस्तानी सैन्य अदालत की आेर से जासूसी के आरोप में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने से उपजे तनाव के बीच भारत ने अगले सप्ताह की शुरूआत में पाकिस्तान के साथ होने वाली समुद्री सुरक्षा वार्ता को रद्द कर दिया है।
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली के दौरे पर 16-19 अप्रैल के बीच मछुआरा, खोज और बचाव अभियान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आने वाला था।
तटरक्षक बल के सूत्र ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को मंजूरी नहीं दी। भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत की आेर से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बाद यह नया घटनाक्रम है। भारत यह बात पहले कह चुका है कि अगर जाधव को फांसी की सजा दी जाती है तो वह इसे पूर्वनियोजित हत्या के रूप में देखेगा।