Thursday , January 9 2025

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि श्रीनगर के लिए रवाना

102_11_08_20_rajivनई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि मंगलवार को श्रीनगर के लिए रवाना  हो गए। वह उरी में आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करेंगे। पहले उन्हें सोमवार को श्रीनगर जाना था परंतु कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जो उच्चस्तरिये बैठक बुलाई उन्हें उसमे शिरकत करने के लिए अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देशों के अनुरूप महर्षि राज्य के अधिकारियों, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ बैठकें करेंगे तथा स्थिति का जायजा लेंगे। केंद्रीय गृह सचिव प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मिल सकते हैं और जम्मू कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि  उरी में रविवार को एक आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए। सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com