Friday , December 27 2024

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 19 ने ली शपथ

vistar2नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार मंगलवार को किया गया। जिसमें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई। वहीं आगामी वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के 3 सांसदों ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद पर अपना स्थान निश्चित कर शपथ ली है। इनमें शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज, चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल शामिल हैं। प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया जबकि 19 सांसदों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। प्रकाश जावड़ेकर पहले मोदी मंत्रिमंडल में वन और पर्यावरण मंत्रालय के राज्य मंत्री थे। इसके साथ ही छः राज्य मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिसमें निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख बसावा, मोहन कुंडारिया और जीएम सिद्धेश्वर शामिल हैं। इन सभी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले 19 सांसद- फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस आहलूवालिया, रमेश चंदप्पा, विजय गोयल, रामदास आठवले, राजेन गोहांई, अनिल माधव दवे, पुरुषोत्तम रूपाला, एमजे अकबर, अर्जुन राम मेघवाल, जसवंत सिंह सुमन भाई भाभोद, डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, अजय टाम्टा, कृष्णा राज, मनसुख लक्ष्मण भाई मांडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चैधरी, पीपी चैधरी, डॉक्टर सुभाष रामराव भामरे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com