आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा एक लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रही हैं। जी हां, सोनाक्षी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अकीरा’ का TRAILER रिलीज किया गया है। फिल्म में सोनक्षी सिन्हा नए एक्शन अवतार में नजर आएंगी। कोई शक नहीं कि ट्रेलर धमाकेदार है। ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होने वाली है। अकीरा तमिल Mouna Guru की हिंदी रीमेक है। जहां सोनाक्षी लीड रोल में दिखेंगी। जबकि सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, उर्मिला मातोंडकर, अमित साध, मिथुन चक्रवर्ती भी दिखेंगे।
ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होने वाली है। अकीरा तमिल Mouna Guru की हिंदी रीमेक है। जहां सोनाक्षी लीड रोल में दिखेंगी। जबकि सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, उर्मिला मातोंडकर, अमित साध, मिथुन चक्रवर्ती भी दिखेंगे।अकीरा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म के लिए सोनाक्षी ने काफी मेहनत की है। बता दें, ए आर मुरुगदास के साथ सोनाक्षी पहले फिल्म हॉलीडे में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म सुपरहिट थी।