केंद्रीय मंत्री और नवादा से के सांसद ने अपने नाम के आगे शाण्डिल्य लगा दिया है. अब वह शाण्डिल्य गिरिराज सिंह कहलाएंगे. अपने मंत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने नाम में गोत्र को शामिल कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने नाम में गोत्र को भी जगह दें.
अपने बयानों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून को जरूरत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या में असमानता से समाज में अस्थिरता आती है. इससे सामाजिक समरसता खतरे में है.
इससे पहले भी देश में बढ़ती को लेकर गिरिराज सिंह ने बयान देकर बहस छेड़ दिया था. उन्होंने कहा था, ‘2047 में देश में एक बार फिर विभाजन होगा. उन्होंने अभी तो की बहस पर हंगामा हो रहा है, आने वाले वक्त में तो एक भारत का जिक्र करना असंभव होगा. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने उनके इस बयान की निंदा की थी.’