नई दिल्ली: भारतीय ऑल राउंडर केदार जाधव ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि वह दो से तीन हफ्ते के समय में खेलना शुरू कर देंगे. आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के बाद जाधव को सर्जरी करानी पड़ी थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस साल के आईपीएल के शुरूआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलते हुए जाधव को सात अप्रैल को चोट लग गयी थी जिससे वह लीग से भी बाहर हो गये. इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में सर्जरी करायी.
जाधव ने एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से कहा, ‘‘रिहैबैलिटेशन अच्छा चल रहा है. दो से तीन हफ्तों के बाद मैं फिट हो जाऊंगा और खेलना शुरू कर दूंगा. अब मुझे बल्लेबाजी की अनुमति मिल गयी है लेकिन बारिश के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं. दो हफ्तों में मैं खेलना शुरू कर दूंगा. मैं उम्मीद से जल्दी उबर रहा हूं, इसलिये मैं खुश हूं.’’
दरअसल जाधव आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो मैदान से लगातार बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे. जाधव को चेन्नई ने 7.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन चोटिल होने की वजह से वो पूरे सीजन से बाहर हो गए.
बता दें कि टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जाधव के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 40 वनडे मैच खेलते हुए 798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े. जाधव का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 120 रन है. इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट भी झटके हैं. उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट लेकर 29 रन देना रहा है. इसके अलावा जाधव ने 6 इंटरनेशनल टी-20 पारियों में 120 रन बनाए हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal