लखनऊ । सीपीआई के प्रदेश सचिव अरविन्द स्वरूप ने कहा कि केन्द्र सरकार 99 तो प्रदेश सरकार 49 प्रतिशत झूठी है और बेरोजगार वर्ग इसके गवाह है। दोनों ही सरकारों ने बेरोजगारों को झूठ बोला है। कैसरबाग स्थित दफ्तर में अरविन्द स्वरूप ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने दो करोड़ नौकरियों को वायदा किया था। वर्ष 2015 तक सिर्फ एक लाख पैतीस हजार बेरोजगारो को नौकरियां मिली। जो किये गये वायदे का मात्र एक प्रतिशत ही है, इसीलिये कहा जा सकता है कि केन्द्र सरकार ने 99 प्रतिशत झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में एक दो प्रयास सरकारी विभागों में किये और स्कील डिपार्टमेंट कुछ हद तक सही दिशा में गया होगा। प्रदेश सरकार की ढ़ेर सारी रोजगार की योजनाएं तो हाईकोर्ट में लम्बित पड़ी है और बेरोजगार आसरा देख रहे है। प्रदेश ने भी 49 प्रतिशत झूठ बोल रही है और रोजगार ठगा महसूस कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal