जम्मू। आल जेएंडके आयल टैंकर ड्राइवर-क्लीनर्स यूनियन ने जम्मू में हड़ताल की काल को वापिस ले लिया है।जम्मू संभाग के उपायुक्त ने कहा कि अगले कुछ घटों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। युनियन ने केवल जम्मू संभाग में ही अपनी हडताल को वापिस लिया है। आल जेएंडके आयल टैंकर ड्राइवर-क्लीनर्स यूनियन के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में तभी पैट्रोल की सप्लाई बहाल की जाएगी जब तक प्रशासन गाडियों, ड्राइवरों, क्लीनर्स को सुरक्षा मुहिया नहीं करवाता