तिरुवनंतपुरम। केरल के 16 मुस्लिम युवक पिछले एक महीने से लापता बताए जा रहे हैं। उत्तरी कासरगोड़ जिले के रहने वाले ये युवक कहां गए हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इन युवकों के घरवालों ने सरकार से इन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्हें आशंका है कि ये युवक इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे आतंकवादी संगठन से जुडऩे के लिए सीरिया तो नहीं चले गए।
ये लडक़े 6 जून को हजयात्रा पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन अब उनसे कोई संपंर्क नहीं हो पा रहा है। उनके फोन स्विच ऑफ हैं। इस बीच एक रिश्तेदार के वॉट्सएप पर एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि वे सभी ‘अपनी आखिरी मंजिल’ तक पहुंच चुके हैं।
युवकों के परिजनों ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। इलाके के सांसद पी. करुणाकरन ने कहा कि लापता लडक़ों को खोजने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है।