पाकिस्तान की रिश्ते सुधारने के लिए वार्ता और दूसरी तरफ आतंकियों को बढ़ावा देने की नीति को जारी रखने की दोहरी चाल के कारण भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच अगले हफ्ते प्रस्तावित वार्ता को भारत ने रद्द कर दिया है. भारत के इस कदम की शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया ने सराहना की है.
कैप्टन कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया ने कहा, पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं की जानी चाहिए, जब तक ये साबित न हो कि इसका इरादा नेक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ सेना पर हमारे जवानों की निर्मम हत्या कर रहा है. ऐसे में दोस्ती के लिए वार्ता कैसे की जा सकती है?
उन्होंने कहा कि ऐसे धोखेबाजों को तो सबक सिखाने की जरूरत है. डॉ. एनके कालिया ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले 70 सालों से भारत के साथ धोखा ही किया है. न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता का प्रस्ताव स्वीकारना भी भारत की भूल बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की काली करतूत का उसे अहसास करवाना जरूरी है.