फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि ‘कॉफी विद करण’ के आगामी पांचवें सीजन में कौन से स्टार का कॉम्बिनेशन शो में आएगा उसे अब तक हमने तय नहीं किया है। उस बारे में काफी कुछ अटकलबाजी हो रही है, लेकिन हम पहली कड़ी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसकी शीघ्र घोषणा करेंगे।‘
जौहर ने उन खबरों का खंडन किया है कि पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान ‘कॉफी विद करण’ के आगामी पांचवें सीजन की पहली कड़ी में दिखेंगे। निर्देशक ने अगले सीजन के लिए शूटिंग शुरु कर दी है, जो अगले महीने प्रसारित होगा।
फवाद धर्मा प्रॉडक्शंस की फिल्म ‘कपूर ऐंड सन्स’ में काम कर चुके हैं। करण जौहर निर्देशित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी फवाद की छोटी सी भूमिका है। इस बात की जोरदार अफवाह है कि वह जौहर के टॉक शो में पहले अतिथि होंगे।