नई दिल्ली। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘शिद्दत’ में आलिया भट्ट को रिप्लेस करने जा रही है।
करण जौहर के प्रोडक्शन और अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में पहले आलिया भट्ट को तय किया गया था। लेकिन अज्ञात कारणों ने अब उनकी जगह जाह्नवी को फिल्म में लिया जाएगा। आपको बता दें कि जाह्नवी ने इसी साल 6 मार्च को 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वह इन दिनों लॉस एंजिलिस के ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं।