कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में बीमार पति की मौत के बाद वृद्धा भी चिता लगाकर सती होने को अड़ गई। सूचना पर प्रशासनिक व पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। कई थानों का फोर्स लेकर पहुंचे अफसरों ने महिला को समझाकर किसी तरह सती होने से रोकने में सफलता हासिल की। अब पुलिस अपनी निगरानी में पति का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी कर रही है।
शाहबाजपुर गांव निवासी मंगू यादव (80) की सोमवार रात बीमारी के चलते घर में मौत हो गई थी। बेहाल पत्नी सावित्री (75) ने पति के साथ सती होने की घोषणा की थी। सुबह वह पति की चिता के साथ सती होने पर अड़ गई। सती होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसर
एसडीएम अवधेश श्रीवास्तव, तहसीलदार राजीव निगम व नरैनी कोतवाली प्रभारी रवींद्र तिवारी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गया। सती होने के लिए तैयार हो रही महिला को समझाकर किसी तरह रोका गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। नरैनी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि काफी समय से मंगू का इलाज चल रहा था। उसकी मौत पर पत्नी के सती होने की जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे हैं। पुलिस की निगरानी में गांव के बाहर मंगू के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।