नई दिल्ली । 59 ट्रेनी जवानों के लापता होने की खबर का खंडन करते हुए सीआरपीएफ ने सोमवार को कहा कि वे दरअसल बिना अनुमति लिए अपने घर चले गए थे। ये 205 कोबरा बटालियन के जवान हैं जिन्हें श्रीनगर में ट्रेनिंग के बाद जम्मू-सियालदह एक्सप्रेस से बिहार के गया में तैनाती के लिए जाना था।
सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा, ‘इनकी छह महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें 5 फरवरी को सियालदाह एक्सप्रेस से जम्मू से गया भेजने की तैयारी थी। खराब मौसम और सड़कों के बाधित रहने के कारण उन्हें 1 फरवरी को जम्मू भेज दिया गया, और उन्हें 2 फरवरी को ट्रेन से गोवा भेजा जाता।’
बयान के मुताबिक, ‘हालांकि, वे तय समय से पहले जम्मू पहुंच गए थे, इसलिए उन्होंने इस बीच शनिवार और रविवार को अपने घर जाने का फैसला कर लिया, जिसके लिए उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी।’
सीआरपीएफ का कहना है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीआरपीएप सूत्रों के मुताबिक, बिना सूचना के इस तरह ट्रेनी जवानों के छुट्टी पर चले जाने पर उनकी एक महीने की सैलरी काट ली जाती है।