लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में नए कुलपति के आने के बाद और नई जिम्मेदारियों को अनुभव का दम भरने वाले जिम्मेदारों को देने के बाद लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की कलई खुलती नजर आ रही है।
अपने कैंपस की सुरक्षा को कायम रखने के लिए कुलपति की ओर से लंबे-चौड़े दावे कर भारी भरकम प्रॉक्टोरियल बोर्ड तो तैयार कर लिया गया लेकिन उसके सदस्यों के सामने ही छात्र आपस में खुलेआम मारपीट करने से जरा भी नहीं हिचक रहे हैं।
बताते चलें कि हाल ही में विवि कैंपस में दो छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर बुरी तरह मारने का मामला ठंडी भी नहीं हुआ था कि सोमवार को फिर एक बार कैंपस में दो छात्रगुटों के 35 से 40 छात्रों ने आपस में जोरदार मारपीट की। सूत्रों के अनुसार लविवि की टैगोर लाइब्रेरी में आपसी तनातनी को लेकर पहले तो छात्रों में जुबानी जंग हुई लेकिन बाद में यह मारपीट में बदल गई।
दोनों छात्रगुट लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में भिड़ गए और उसके बाद अैगोर लाइब्रेरी के सामने वाली सड़क पर दोनों गुओं में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां पर मौजूदा समय में एडिशनल प्रॉक्टर का कार्यभार संभाल रहे प्रो. गुरनाम सिंह मौजूद थे, लेकिन वह इसको देखते ही रहे। उन्होंने इसकी सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को जरूर दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले दोनों छात्रगुट पांच नंबर गेट से फरार हो गए।
इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से मारपीट के आरोपियों को पहचानने के लिए जब लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने की कोशिश की गई तो जहां मॉनीटर लगा है वह कमरा ही बंद मिला। अब लविवि प्रशासन मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान किए जाने की बात कह रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मारपीट करने वाले छात्र एनडी और हबीबुल्लाह छात्रावास के अंत:वासी ही हैं।
छात्र ने दी रैगिंग की लिखित शिकायत
लविवि से जुड़े सूत्रों के अनुसार विवि के महमूदाबाद छात्रावास के कमरा नंबर 57 में रहने वाले बीकॉम तृतीया वर्ष के छात्र राजीव यादव ने अपने साथ रविवार शाम को सीनियरों द्वारा बुरा बर्ताव कर रैगिंग करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में छात्र ने कहा है कि सीनियरों ने उससे गलत हरकत की और उसे मारापीटा।
छात्र की ओर से दी गई शिकायत में उसने अपने सीनियर छात्र एमएससी प्रथम सेमेस्टर के सत्य प्रकाश व बीसीए तृतीय सेमेस्टर के एक अन्य छात्र द्वारा रैगिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सूत्रों के अनुसार लविवि प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को प्रेषित कर दी गई है।
लविवि छात्रों पर दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात लविवि के चार छात्रों ने आईटी चौराहे पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इन छात्रोें के खिलाफ हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में रानू अहिर, राजीव यादव व दो अन्य छात्रों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस की ओर से विवि से संपर्क कर छात्रों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।