नई दिल्ली। इटली के मासिमो कोसटेनटिनी भारतीय टेबल टेनिस टीम के नये मुख्य कोच होंगे। वह अगले महीने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे। भारतीय टेबल टेनिस संघ(टीटीएफआई) के महासचिव धनराज चौधरी ने पुष्टि की कि कोसटेनटिनी एक साल के अनुबंध पर वापसी कर रहे हैं। इटली के 58 वर्षीय कोसटेनटिनी रियो ओलंपिक में अमरीका के कोच थे। वह 2009 के शुरू से लेकर 2010 राष्ट्रमंडल खेलों तक भारतीय टीम के कोच रहे थे और तब भारत 5 पदक जीतने में सफल रहा था।
चौधरी ने कहा, ‘रियो में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हम पदक की दौड़ में नहीं थे लेकिन हमें उम्मीद थी कि खिलाड़ी पहले कुछ दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। कोसटेनटिनी अगले महीने टीम से जुड़ रहे हैं और अब हमारा ध्यान 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों पर है।’ इटली के इस कोच को टीम से जोड़ने का फैसला रियो खेलों से पहले कर दिया गया था।