सिद्धार्थनगर : गुरुवार को क्राइम मीटिग पूरी तरह से चुनाव पर फोकस रही। पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर देने को कहा है। साफ निर्देश दिया है कि पंचायत चुनाव से कहीं ज्यादा निरोधात्मक कार्रवाई होनी चाहिएं। बार्डर पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अराजक तत्वों को कोई मौका न मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने मीटिग की शुरुआत में सभी थानाध्यक्षों को बधाई दी कि धनतेरस, दीपावली त्यौहार कुशलता से शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। साथ ही छठ के उपरान्त घाटों पर होने वाली भीड़ से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की यह महिलाओं से संबंधित पर्व है। शाम-सुबह वह घाट पर सूर्य उपासना के लिए जाएंगी। ऐसे में पुलिस को कोई रिस्क नहीं बरतना है। वह अपनी तैयारी पूरी तरह से चौकस रखेगी। वहां कोई मनचला दिखे तो उस पर कार्रवाई हो। पहले से इन तत्वों को चिन्हित किए जाने की जरूरत है। इसके अलावा चुनाव को लेकर पुलिस को अभी से तैयार होना है। किसी ने लापरवाही बरती तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गत वर्ष की सूची देख ली जाए। गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर, शांतिभंग की संख्या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। मौसम को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ा दी जाए जिससे चोरियों पर अंकुश लग सके। लोगों से निवेदन किया जाए कि घरों के बाहर व भीतर एलइडी बल्बों का प्रयोग किया जाए। इससे बिजली की खपत भी कम होगी और इस रोशनी में चोर उचक्के आसानी से नजर भी आ जाएंगे। कस्बों की रात्रि गश्त के लिए चौकीदारों का भी सहयोग लिया जाएगा। जनता की एक टीम तैयार कराई जाए। उनसे भी मदद ली जाए। क्राइम मीटिंग में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर मो.अकमल, शोहरतगढ़ एस.के.¨सिह, बांसी महिपाल पाठक, डुमरियागंज जटाशंकर राव सहित सभी थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।