पहले टेस्ट में मिली हार का बदला भारतीय टीम कल से क्रिकेट के मक्का ‘लॉर्ड्स’ में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में लेंगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. क्योंकि भारतीय टीम पहला मैच जीतने के बाद भी अंतिम समय में हार गई थी. 
लॉर्ड्स भारत के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर सकता है. बता दे कि इससे पहले इसी दौरे पर भारत को वनडे में 1-2 से करारी हार मिली थी. जहां भारत ने एक वनडे मैच लॉर्ड्स में भी हारा था. ऐसे में भरत के लिए 5 दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड से पार पाना कतई आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले टेस्ट में काफी शानदार रही है. लेकिन कप्तान कोहली के अलावा सभी बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और नतीजा यह निकला कि भारतीय टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दोनों पारियों में भारतीय टीम इंग्लैंड से अधिक रन नही बना सकी.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें..
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal