लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यानि मंगलवार से अपनी 2500 किलोमीटर की ‘किसान यात्रा’ का आगाज देवरिया जिले से करने जा रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना होगा। जिसके मद्देनजर राहुल गाँधी किसानों के साथ खास तरीके यानि खाट पंचायत कर चर्चा करेंगे। यह है चर्चा खास इसलिए होगी क्योकि राहुल खाट यानी चारपाई पर बैठकर किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जा कर किसानों से मिलेंगे, उन्हें यूपीए सरकार में हुए कर्ज माफ़ी के फ़ैसले के बारे में बताएँगे और किसानों को बिजली बिल आधा करने का वादा करेंगे।
कार्यक्रम –
- 11: 50 बजे सतासी इंटर कालेज के मैदान में ‘खाट चौपाल’ के माध्यम से किसानों से संवाद कायम करेंगे।
- 25 किमी की यात्रा के दौरान 14 पड़ाव स्थलों पर पैदल चलकर लोगों से रूबरू होंगे।
- गांधी शाम सवा से 5 बजे कुशीनगर के लिए रवाना होंगे।
- कुशीनगर में शाम 6:30 बजे अपनी दूसरी खाट सभा लीलावती स्टेडियम में करेंगे।
- गांधी अपनी यात्रा के दौरान आज रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाऊस में विश्राम करेंगे।