नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने सोमवार को नेत्रहीन टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर गोयल ने भारतीय टीम को 10 लाख रुपये का चेक भी दिया।
अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में खेलमंत्री ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को फूलों का हार पहनाया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि रियो पैराओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के बाद भारतीय नेत्रहीन क्रिकेटरों ने भी देश को एक बार और गौरवान्वित किया है। नेत्रहीन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया के सामने बता दिया कि हम मुख्य क्रिकेट में भी चैम्पियन हैं और टी-20 क्रिकेट में भी।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नौ विकेट से हराकर नेत्रहीन टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 197 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने इससे पहले 2012 में पहला नेत्रहीन विश्व कप टी-20 मैच जीता था। तब भी भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से हराकर जीत हासिल की थी।