भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग सरकार’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. वही कल इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. खेसारी लाल ने खुद इसके जानकारी दी थी कि 31 अगस्त को शाम को 6 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा.
फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं और काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. दबंग सरकार का ट्रेलर कल शाम 6 बजे यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बता दें कि ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
वही फिल्म के पहले ही पोस्टर और टीजर भी जारी किये जा चुके हैं जिन्हे दर्शको को तरफ से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला हैं. इस बात में खास बात यह है कि ‘दबंग सरकार’ ने रिलीज से पहले ही अब तक 3 करोड़ का कारोबार भी कर लिया है और ऐसा भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है. बता दें कि फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा कृष्णा कुमार,जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, अनिता सहगल, आयुषी तिवारी, संदीप यादव आदि नजर आएंगे.