Saturday , January 4 2025

गूगल पिक्सल 3 की फोटो लीक, दो फ्रंट कैमरे के साथ होगा लांच

गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को लेकर रोज नई रिपोर्ट लीक हो रही है। अब एक रेडिट यूजर ने गूगल पिक्सल 3 की फोटो लीक की है और साथ में फोन के फीचर्स भी लीक हुए हैं। बता दें कि 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में गूगल का इवेंट होने वाला है जहां गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को लांच किया जाएगा। ये दोनों फोन पिछले साल लांच हुए गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल के अपग्रेडेड वर्जन हैं।

गूगल पिक्सल 3 की स्पेसिफिकेशन
रेडिट यूजर द्वारा लीक की गई फोटो यदि वास्तिवक है तो गूगल पिक्सल 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस यानि 2160×1080 पिक्सल होगा। हालांकि गूगल फोन में आईफोन x जैसा नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन की बॉडी ग्लास और मेटल की होगी। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पिक्सल 3 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई मिलेगा।

कहा जा रहा है कि फोन में 2915mAh की बैटरी मिलेगी और टाइप सी हेडफोन जैक मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डु्अल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट में दिए गए दोनों लेंस के अपर्चर F/1.8 और f/2.2 होंगे।

गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की स्पेसिफिकेशन
पिक्सल 3 एक्सएल में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी बाजार में आ सकता है। इसमें भी एंड्रॉयड पाई मिलेगा।

पिक्सल 3 एक्सएल कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर 12.2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8.1 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 3430mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 3 की शुरुआती कीमत 61,000 रुपये और पिक्सल 3 एक्सएल की शुरुआती कीमत 73,000 रुपये होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com