जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह से पूर्व सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक तलाशी अभियान के दौरान किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। यहां से बड़ी मात्रा में हथियार एवं अन्य साजो-सामान बरामद हुए हैं। 
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया विभाग की ओर से प्राप्त एक विशेष सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से किश्तवाड़ जिले की छात्रू तहसील में एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और युद्ध के अन्य साजो-सामान बरामद किए।
सुरक्षाबलों को क्षेत्र में एक प्राकृतिक सुरंग होने पर संदेह हुआ जिसके बाद वहां खुदाई की गई। सुरक्षाबलों ने वहां से एक एके-47 राइफल, एक चीनी पिस्टल, एक ग्रेनेड लांचर, दो चीनी हथगोले, एके-47 राइफल की तीन मैगजीन, एके-47 राइफल की 428 राउंड गोलियों के अलावा दो रेडियो सेट भी बरामद किए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal