Saturday , January 4 2025

गरीबों की जमीन बेचने वाले अधिकारी के सिसोदया से नजदीकी संबंध : भाजपा

satishनई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की जमीन बेचने वाले अधिकारी डाॅ. नावलेन्द्र कुमार सिंह के सिसोदिया से नजदीकी संबंध हैं। भाजपा ने कहा है कि वह डीयूएसआईबी की जमीन घोटाले में केजरीवाल सरकार की पोल खोलने के लिए आंदोलन चलाएगी।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार उतनी ही भ्रष्ट है जितनी शीला दीक्षित सरकार थी। इस सरकार के मुखिया और उपमुखिया दोनों ही भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देते रहे हैं और उसका प्रमाण है इनके द्वारा ऐसे अधिकारियों को अपने निजी कार्यालय में तैनात करना जिनकी शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में संलिप्तता पहले से ही चर्चित और प्रमाणित थी। उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डी.यू.एस.आई.बी.) के भलस्वा स्थित एक भूखंड को एक निजी बिल्डर को सौंप दिये जाने का मामला सामने आया है और अरबों रूपये के इस जमीन घोटाले में जिस अधिकारी को मुख्यतः दोषी पाया गया है वह सिसोदिया का बेहद नजदीकी है।सिसोदिया के विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त रहे डाॅ. नावलेन्द्र कुमार सिंह को गत दिनों उपराज्यपाल ने डी.यू.एस.आई.बी. की भलस्वा की जमीन एक बिल्डर को बेचने के आरोप में निलम्बित किया है। यह अधिकारी उपमुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के अतिरिक्त उत्तरी दिल्ली के ए.डी.एम. के पद पर भी नियुक्त था और इसकी यह नियुक्ति 5 मई, 2015 को की गई थी। यह अधिकारी डाॅ. नावलेन्द्र कुमार सिंह बहुत लम्बे समय से संदिग्ध अधिकारियों में रहा है, शीला दीक्षित सरकार के समय यह इसी भलस्वा से जुड़े माॅडल टाउन का एस.डी.एम. था और तब भी इस पर जमीनों के मामले में अनियमितताओं के आरोप लगे थे, सी.बी.आई. के एक छापे में इसके पास से उस वक्त 10 लाख रूपये नकद बरामद हुये थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com