गाजियाबाद। यहां के इंदिरापुरम मुहल्ले में गुरुवार को तीन करोड़ रुपये के नए नोट पकड़े गए हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है, जिसके बाद विभाग मौके पर पहुंच गया है। इन पैसों के चुनावों में इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुपए जब्त किए हैं। गौरतलब है कि यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इस समय राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal