Friday , January 10 2025

गायत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी हुए लापता

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अमेठी से विधानसभा प्रत्याशी व परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ही नहीं उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी गायब हैं। मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और पुलिस लाइन के सम्पर्क में भी नहीं है। अब लखनऊ पुलिस ने अमेठी के एसपी को पत्र लिखकर गायत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का ब्योरा मांगा है।

कैबिनेट मंत्री होने की वजह से उनके साथ स्कोर्ट भी चलता है और आवास पर भी सुरक्षा रहती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 18 फरवरी को गौतमपल्ली थाने में पीडि़ता की तहरीर पर गायत्री प्रजापति और उनके साथियों अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा, चन्द्रपाल, रूपेश व आशीष शुक्ल के खिलाफ गैंगरेप व यौनशोषण का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मुकदमे की विवेचना सीओ आलमबाग अमिता सिंह कर रही हैं। पीड़ि़ता के कलमबंद होने के बाद ही गायत्री प्रजापति की मुसीबत बढ़ गई। उनकी तलाश में कई जगह छापे मारे गए। वह बयान के लिए भी नहीं आएए उल्टे अमेठी में मतदान के बाद वह गायब हो गए। उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी गायब हैं। कई घटनास्थलों पर जाएगी पुलिस एसएसपी ने कहा कि पीड़िता ने अपने बयान में कई घटनास्थलों का जिक्त्र किया है।

इन सभी पर पुलिस की टीम जाएगी। अभी तक पार्क रोड और गौतमपल्ली स्थित सरकारी बंगले में पुलिस मुआयना करने के अलावा गायत्री की तलाश में छापा भी मार चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने सात हफ्ते में मांगी है पूरी रिपोर्ट गायत्री की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खास मशक्कत भी नहीं कर रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इस प्रकरण की प्रगति की रिपोर्ट छह हफ्ते में मांगी है। इसका देखते हुए पुलिस के पास अभी बहुत समय है। यही वजह है कि गायत्री प्रजापति अमेठी में 27 फरवरी को मतदान के खत्म होने तक हर पोलिंग सेन्टर में चहलकदमी कर रहे थे। अगर पुलिस चाहती तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी।

बच्ची के बयान लेने फिर दिल्ली जाऐंगी सीओ
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पीडि़ता के दिल्ली में बयान हो चुके हैं। उस समय पीडि़ता की नाबालिग बेटी के बयान नहीं हो सके थे। वह एम्स में भर्ती है। एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की बेटी के बयान भी बेहद जरूरी है। एफआईआर के मुताबिक गायत्री ने उससे भी दुराचार की कोशिश की थी। सीओ अमिता सिंह व एक इंस्पेक्टर बुधवार की रात दोबारा पीड़िता बच्ची का बयान लेने दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com