Thursday , December 5 2024
गुजरात के विलासाड स्टूडियो में लगी आग,कीमती सेट जला

गुजरात के विलासाड स्टूडियो में लगी आग,कीमती सेट जला

दक्ष‍िण गुजरात के वलसाड जिले में स्थ‍ित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई. इस दौरान फाइबर का बना एक भव्य महलनुमा सेट जल गया. हालांकि, किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई हैगुजरात के विलासाड स्टूडियो में लगी आग,कीमती सेट जला

वलसाड के उमरगांव तहसील स्थ‍ित वृंदावन स्टूडियो को आग ने अचानक अपनी चपेट में ले लिया. इस स्टूडियो में कई पॉपुलर सीरियल और हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है.

4 दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर आग पर काबू पाने में लगी हैं. अच्छी बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग नहीं चल रही थी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

इस स्टूडियो में रामायण, महाभारत, रावण, शनि, रजिया सुल्तान श्रीकृष्णा जैसे सीरियल शूट हुए हैं. ये 40 एकड़ में 8 किलोमीटर तक फैला हुआ है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com