गुरुवार के शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। दोपहर के 12 बजकर 40 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 70.20 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं आज दिन में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.63 के स्तर पर खुला था।
बीते दिनों की बात करें तो बुधवार के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसा सुधरकर 70.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 70.44 के स्तर पर बंद हुआ था। इस हफ्ते सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 71.56 के स्तर पर बंद हुआ था। जानकारी के लिए आपक बता दें कि अक्टूबर महीने में रुपया 74 का स्तर पार कर चुका है और इसने बीते तीन महीनों के दौरान ही 70 से नीचे का स्तर भी छुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती के कारण?
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में हो रहे सुधार के पीछे कई प्रमुख वजहें हैं। सबसे पहले गिरता क्रूड रुपये को सहारा देने का काम कर रहा है। अक्टूबर महीने से लेकर अब तक क्रूड की कीमतों में 35 फीसद तक की गिरावट देखी जा चुकी है। इसके अलावा डॉलर में आ रही लगातार गिरावट भी रुपये की मजबूती का प्रमुख कारण है। केडिया ने बताया कि फेड ही हालिया बैठक में संकेत दिए गए हैं कि वर्ष 2019 में सिर्फ दो बार ही ब्याज दरें बढ़ाई जाएंगी जबकि इससे पहले तीन बार इजाफे के संकेत दिए गए थे, इसने भी डॉलर के मुकाबले रुपये को बूस्ट दिया है।
अजय केडिया ने बताया कि इन कारणों के अलावा आरबीआई के नए गवर्नर की नियुक्ति ने बाजार की में लिक्विडिटी की स्थिति को पहले से बेहतर होने के संकेत दे दिए हैं। इस कयास ने भी रुपये को सहारा देने का काम किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal