Friday , January 3 2025

फेड के फैसले का असर न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है बल्कि इसने सोने के कारोबार पर भी असर डाला है

फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किए जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट के चलते भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को भी सोने और चांदी के भाव में नरमी देखी जा सकती है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुरुआती कारोबार में दिन के 10 बजकर 34 मिनट पर सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में 95 रुपये यानी 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 31,132 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी के मार्च डिलीवरी वायदा सौदे में 343 रुपये यानी 0.91 फीसद की गिरावट के साथ 37,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था। केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के कारण घरेलू वायदा बाजार में सोने व चांदी के भाव में नरमी आई है।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 8.25 डॉलर यानी 0.66 फीसद की कमजोरी के साथ 1,248.15 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। वहीं, चांदी का मार्च अनुबंध 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 14.63 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।

क्या रहा फेड का फैसला?

बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसद का इजाफा किया। इस इजाफे के साथ ही बेंचमार्क दरें वर्ष 2008 के बाद सेअपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गईं हैं। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (फेड रिजर्व) ने इस वर्ष चौथी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com