दुनिया में ना जाने कितने ही लोग हैं जो आए दिन और कई बार लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं इसके लिए फिर वह कुछ भी कर लें लेकिन यह जाती नहीं है. ऐसे में कई बार इसके चलते इंसान परेशान हो जाता है और हताश होने लगता है. लेकिन अब अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे कि इन उपायों को आपको केवल गुरूवार को ही करना है तभी आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी और जिंदगी में खुशियां आ जाएगी. आप सभी को बता दें कि गुरूवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और गुरूवार को विष्णु जी, बृहस्पति (गुरु) देव का पूजन करना लाभदायी होता है. अब आइए जानते हैं कि गुरूवार को क्या-क्या करने से लाभ होता है और आर्थिक तंगी भाग जाती है.
- * तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाने से लाभ होता है.
- * चने की दाल तथा केसर का मंदिर में दान करें, केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं.
- * भगवान बह्मा का केले से पूजन करें.
- * ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का योग्य व्यक्तियों को दान करें
- * पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें.
- * कुल पुरोहित का सम्मान करके आशीर्वाद प्राप्त करें एवं यथा शक्ति स्वर्ण का दान करें.
- * ब्राह्मणों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करे.