नई दिल्ली । प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने नये एप ‘यूट्यूब गो’ को भारत में उलपब्ध कराने का फैसला किया है। इस एप में उपयोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। कपंनी ने यूट्यूब गो का बीटा संस्करण पिछले साल सितंबर में पेश किया था।
इसका व्यापक इस्तेमाल वाला रुप अगले साल आएगा।कंपनी ने एक बयान में कहा है-यूट्यूब गो का बीटा संस्करण अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अनुसार भारत से मिले सुझाव व राय के आधार पर ही उसने यूट्यूब-गो को डिजाइन किया है और बनाया है। इसमें वीडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal