लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य 9 दिसम्बर को फतेहपुर में परिवर्तन यात्रा का शंखनाद करेंगे।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं विधायक मा. सतीश महाना भी मौजुद रहेंगे। गृहमंत्री श्री सिंह दोहपर 12 बजे फतेहपुर के महात्मागांधी डिग्री काॅलेज में परिवर्तन यात्रा जनसभा को सम्बोधित करेगें।
यह जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को जारी एक बयान में दी। जबकि राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, सांसद सतीश गौतम एवं पूर्व मंत्री मा.स्वामी प्रसाद मौर्य 9 दिसम्बर को बदायूं में परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करेगें।
वहीं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश महामंत्री मा. स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद मा. धर्मेन्द्र कश्यप 9 दिसम्बर को बरेली में परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करेगें।
जबकि केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी 09 दिसम्बर को नई दिल्ली से दोपहर 12.45 बजे अमौसी हवाई अड्डे पहुॅचेंगे, जहां से सडक मार्ग द्वारा दोपहर 3 बजे कानपुर सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय मीटिंग में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 3.30 बजे कानपुर के रेलवे ग्राउण्ड का निरीक्षण करेगें। सायंकाल 4ः30 बजे कानपुर से लखनऊ हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत एवं पूर्व संगठन मंत्री प्रकाश पाल शुक्रवार को औरैया जनपद की दिबियापुर एव औरैया विधानसभाओं में पिछडा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेगें।